/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/15/instagram-visual-replies-for-reels-1639556061.jpeg)
फोटो-शेयरिंग ऐप Instagram ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी किया है। इसके तहत यूजर्स Instagram कमेंट में Reel से रिप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, इस फीचर से यूजर किसी पोस्ट पर डायरेक्टली Reel से कमेंट नहीं कर सकते हैं।
अब यदि कोई यूजर आपकी Reel पर कमेंट करता है तब आप आप रिस्पांड पर टैप करके रील से रिप्लाई कर सकते हैं यानी इस फीचर से आप अपनी Reel पर मिले कमेंट के रिप्लाई में दूसरी Reel पोस्ट कर सकते हैं। कंपनी ने बताया कि इससे आप अपने फॉलोवर्स से नए तरीके से कम्यूनिकेट कर सकते हैं।
ये फीचर नया नहीं है दूसरे फीचर्स को कॉपी करने के लिए जाने जाना वाला फेसबुक ने इस फीचर को TikTok से लिया है। The Verge की एक रिपोर्ट के अनुसार ये फीचर अभी Reels कमेंट के लिए लिमिटेड है।
यूजर्स किसी और वीडिया या इमेज पोस्ट पर मिले कमेंट पर Reels क्रिएट नहीं कर सकते हैं। Instagram ने एक स्टेटमेंट में बताया कि Reels Visual Replies को पेश कर रहे हैं। ये क्रिएटर्स को अपने फॉलोवर्स से कम्युनिकेट करने के लिए एक नया तरीका देगा।
कमेंट पर Reel बनाने के लिए आपको पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जाना होगा। यहां पर जिस कमेंट पर रिप्लाइ करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लें। इसके बाद रिप्लाई पर क्लिक करें। आपके सामने रिस्पांस करने के लिए एक टैक्सट बॉक्स आएगा।
इसमें लेफ्ट में मौजूद रील्स आइकन पर टैप करें। इसके बाद यूजर नया रील बना सकते हैं जैसे वो नॉर्मली बनाते हैं। यूजर्स रील के रिप्लाई में पुराने रील को कमेंट नहीं कर सकते हैं। उनको इसके लिए नई रील बनानी होगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |