/fit-in/636x386/dnn-upload/images/2019/07/15/837-1563190241.jpg)
यंग लीडर्स फॉर एक्टिव सिटिजनशिप (वाईएलएसी) के सहयोग से इंस्टाग्राम ने अपनी फ्लैगशिप यूथ प्रोग्राम द काउंटर स्पीच फैलोशिप आज लांच किया । पहली बार गुवाहाटी आने वाली यह फेलोशिप किशोर-किशोरियों को अपनी अभिव्यक्ति करने का सबसे सुरक्षित और उदार प्लेटफार्म प्रदान करने के इंस्टाग्राम के प्रयास का हिस्सा है।
काउंटर स्पीच फेलोशिप रचनात्मक किशोर-किशोरियो को विजुअल स्टोरीटेलिंग का उपयोग करने मैं संलग्न करता है, ताकि वे दुनिया में युवाओं के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर सार्धक वार्ता प्रारंभ कर सकें। यह प्रोग्राम सकारात्मक अभिव्यक्ति व समर्थन के लिए कला का उपयोग करने के विचार पर निर्मित है ।
यह लीडर्स एवं एक्टिविस्ट की भविष्य की पीढ़ी के लिए एक इनयूबेटर के रूप में डिजाइन किया गया है । 2019 में फेलोशिप कोलकाता, गुवाहाटी और हैदराबाद में लांच की जाएगी और यह छह थीम्स पर केंद्वित होगी जिनमें धमकाना, भेदभाव, मानसिक सेहत, शारीरिक सकारात्मकता, लैंगिक समानता और सततता शामिल हैं ।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |