सोशल नेटवर्किंग साइट Instagram समय समय पर यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाता रहता है। अब इंस्टाग्राम ने बताया है कि वह जल्द ही नया फीचर लेकर आने वाला है। इसके तहत अब कोई भी यूजर अपने नाम के साथ चार सर्वनाम  (pronouns) जोड़ सकता है। हालांकि, कंपनी ने अबतक इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है। इंस्टाग्राम प्रोडक्ट के वाइस प्रेसिडेंट विशाल शाह ने कहा, "यूजर्स अब अपनी प्रोफाइल में सर्वनाम (pronouns) एड कर सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "हम जल्द ही इस फीचर को अपने यूजर्स के साथ शेयर करेंगे। यह फीचर कुछ देशों में पहले लॉन्च किया जाएगा।"
प्रोफाइल में सर्वनाम एड करने के लिए सबसे पहले आपको प्रोफाइल में एडिट प्रोफाइल ऑप्शन पर जाना है। इसके बाद सर्वनाम शामिल करने का ऑप्शन  नाम वाले सेक्शन के नीचे दिखाई देगा। यदि आप अपनी प्रोफाइल में सर्वनाम शामिल करते हैं तो यह आपकी प्रोफाइल पर नजर आएगा। अगर आप इसे परमिशन देते हैं तो ही यह आपकी प्रोफाइल पर दिखेगा। बता दें कि जो यूजर्स 18 साल से कम उम्र के हैं, उन्हें उनके सर्वनाम सिर्फ उनके दोस्तों को ही नजर आएंगे। जो यूजर्स प्रोफाइल पर शामिल नहीं होते हैं तो उनके लिए सर्वनाम का उपयोग किया जाता है।

इंस्टाग्राम ने बताया, " हम लगातार शर्तों की लिस्ट अपडेट करेंगे, जिससे यूजर्स ज्यादा से ज्यादा इसके बारे में समझ सकें।" इंस्टाग्राम ने कहा कि ये फीचर यूजर फ्रेंडली होगा और इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। जल्द ही इसके बारे में जानकारी मिल सकेगी।