बॉलीवुड की पंगा क्विन कंगना रनौत की बेबाकी के कारण सोशल मीडिया ने कंगना से पीछा छुडवाने का फैसला कर लिया है। ट्विटर ने तो कंगना का अंकाउट ही डीटिल कर दिया है।  कंगना का विवादों से गहरा नाता है और वह अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में छा जाती हैं। ट्विटर ने उनके अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया है। कंगना ने बंगाल हिंसा पर अपनी बेबाक बात रखी थी।  


अब इंस्टाग्राम पर कंगना एक्टिव रहने लगीं तो इस प्लेटफॉर्म पर भी कंगना का जीना मुश्किल हो गया है। कंगना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कोरोना को ललकारते हुए खुद के पॉजिटिव होने की खबर फैंस के साथ यहीं शेयर की थी। कंगना के उस पोस्ट को इंस्टाग्राम ने डिलीट कर दिया है। पोस्ट के डिलीट होने के बाद कंगना ने वहीं भड़ास निकाली है। कंगना ने कोरोना पॉजिटिव होने पर कहा था कि '' मुझे पता है मैं इसे खत्म कर दूंगी ''।

कंगना ने लिखा कि, '' इंस्टाग्राम ने मेरा एक पोस्ट डिलीट कर दिया है, जिसमें मैंने कोविड को खत्म कर देने की धमकी दी थी। किसी की भावनाएं आहत हो गईं और जिसका मतलब आतंकवादियों और कम्युनिस्टों से सहानुभूति रखने वाला तो सुना था ट्विटर पर, लेकिन कोविड फैन क्लब कमाल है। इंस्टा पर दो दिन हुए हैं, लेकिन ऐसा लगता नहीं कि एक हफ्ते से ज्यादा टिक पाऊंगी ''।