/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/24/laptop-infinix-1637739564.jpg)
टेक कंपनी इनफीनिक्स भारत में अपने नए लैपटॉप Infinix Inbook X1 को लॉन्च कर रही है। इससे पहले कंपनी ने इनबुक X1 प्रो लैपटॉप को लॉन्च किया था। कंपनी ने बताया की नया लैपटॉप लाइटवेट डिजाइन, मेटल बॉडी और इंटेल Core i3, Core i5 और Core i7 प्रोसेसर ऑप्शन के साथ आएगा। कंपनी इस अपकमिंग लैपटॉप को तीन कलर ऑप्शन- ऑरोरा ग्रीन, नोबल रेड और स्टारफॉल ग्रे में पेश कर सकती है।
कंपनी ने इस Infinix Inbook X1 लैपटॉप के बारे जो जानकारी दी है, उसके अनुसार इसका वजन 1.48 किलोग्राम और थिकनेस 16.3mm है। फ्लिपकार्ट पर लाइव हुई माइक्रोसाइट के मुताबिक लैपटॉप में कंपनी एयरक्राफ्ट ग्रेड ऐल्युमिनियम फिनिश ऑफर करने वाली है। यह लैपटॉप 55Whr की बैटरी के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप सिंगल चार्ज पर 13 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक ऑफर करता है।
इनफीनिक्स का यह लैपटॉप Infinix Inbook X1 विंडोज 11 ओएस पर काम करेगा। प्रोसेसर की बात करें को कंपनी इस लैपटॉप में इंटेल कोर i7 तक का प्रोसेसर ऑफर करेगी। इनफीनिक्स इनबुक X1 में मिलने वाले फीचर कुछ हद तक इनबुक X1 प्रो जैसे हो सकते हैं।
Infinix Inbook X1 में 1920x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 14 इंच का IPS LCD दिया गया है। इस डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 300 और व्यूइंग ऐंगल 178 डिग्री है। प्रो वेरियंट में 55 Whr की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ है और इसे यूएसबी टाइप-C केबल से चार्ज किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में यूएसबी टाइप-C पोर्ट, दो यूए,सबी 3.0 पोर्ट, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक HDMI पोर्ट, एक 3.5mm जैक और एसडी कार्ड रीडर दिया गया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |