देश में कोरोना के दूसरी लहर ने सरकार को फिर से सख्ती करने पर मजबूर कर दिया है।  लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन प्रशासन कड़ाई से करा रहा है। 

 देश के कई राज्यों में मास्क चेंकिग अभियान भी चलाया जा रहा है।  इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक चौंकाने वाले वीडियो सामने आया है।  इस वीडियो में मास्क ना पहनने पर एक ऑटो रिक्शा चालक को पुलिस बेरहमी से मारती हुई नजर आ रही है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर का है।  वीडियो में इंदौर में दो पुलिस कर्मी एक 35 वर्षीय व्यक्ति को मास्क ना पहनने पर हुए बेरहमी से पिटते हुए देखा जा सकता है।  इस व्यक्ति की पहचान 35 वर्षीय कृष्णा कीर के रूप में हुई है। 

 कृष्णा कीर ने बताया कि वह अपने बिमार पिता से मिलने अस्पताल जा रहा था और मेरा मास्क गिर गया, तभी पुलिसकर्मियों ने यह देखा और मुझे पुलिस स्टेशन आने को कहा।  मेरे इनकार करने पर पुलिस ने मुझे पीटना शुरू कर दिया। 

वीडियो साभार :  Gaurav Pandhi 

वहीं एक दर्शक द्वारा शूट किए गए वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि पुलिस को उसे नीचे गिराते हुए, लात मार रही है, जबकि उसके बेटे को उसे जाने देने के लिए पुलिस से विनती करते हुए सुना जा सकता है. हालांकि, पुलिस ने कहा कि आदमी ने पहले कांस्टेबल के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया था। 

इंदौर के एसपी आशुतोष बागरी ने इस घटना पर कहा कि जब उन दो पुलिसवालों ने इस शख्स को थाने में ले जाकर मास्क पहनाने की कोशिश की, तो उसने उनके साथ मारपीट करने की कोशिश कर दी।  पुलिस की छवि खराब करने के लिए उस हिस्से को वीडियो में क्रॉप किया गया है।  उन पुलिस वालों ने भी गलत किया, उन्हें निलंबित कर दिया गया।  पूछताछ चल रही है।