/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/27/indigo-1637994529.jpg)
नया साल शुरू होने में कुछ ही दिन बाकि है, ऐसे में अगर आप भी कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत की है. बिना किसी रुकावट के आप अपने गंतव्य तक पहुंच सके, इसलिए समय-समय पर तमाम एयरलाइंस द्वारा नॉन स्टॉप और डायरेक्ट फ्लाइट्स की शुरुआत की जाती है.
दरअसल नए साल के मौके पर ज्यादातर लोग ट्रैवल करते हैं, इसलिए एयरलाइंस द्वारा अपने यात्रियों को खास सुविधा दी जाती है, बता दें, यह यात्रा भी आपके बजट में होगी. इंडिगो के अलावा स्पाइसजेट और गो फर्स्ट भी हवाई यात्रियों को लेकर कई तरह के ऑफर दे रही है.
एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से इन शहरों के बीच डायरेक्ट फ्लाइट्स की जानकारी शेयर की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, पैकिंग करें, क्योंकि हम आपकी यात्रा करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इसके अलावा ट्वीट में एक लिंक https://bit.ly/3ExeheG भी शेयर किया गया है, जिसपर क्लिक करते हुए आप टिकट बुक कर सकते हैं.
इंडिगो आपको चंडीगढ़, लखनऊ, जयपुर, इंदौर, अमृतसर, मुंबई, रांची समेत कई शहरों में हवाई सफर करने का खास मौका दे रहा है. आइए सबसे पहले आपको सभी रूट्स की जानकारी देते हैं, और कीमत बताते हैं.
फ्लाइट की डिटेल –
फ्लाइट नंबर डिपार्चर आगमन कीमत
6E 6702 कोच्चि गोवा 2,999
6E 0206 गोवा कोच्चि 2,999
6E 5309 विशाखापट्टनम मुंबई 3,218
6E 6377 अहमदाबाद रांची 3,381
6E 6378 रांची अहमदाबाद 3,429
6E 6507 बेंगलुरु राजकोट 3,599
6E 6508 राजकोट बेंगलुरु 3,599
6E 6562 पुणे तिरुवनंतपुरम 3,963
6E 0768 जयपुर गोवा 3,999
6E 0778 गोवा जयपुर 3,999
6E 6746 तिरुवनंतपुरम पुणे 4,088
इंडिगो के अलावा एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet Airlines) ने भी अपने वाउ विंटर सेल (WOW winter sale) की 27 दिसंबर यानी आज से शुरुआत कर दी है. इसके तहत यात्रियों को मात्र 1122 रुपये में घरेलू हवाई यात्रा का मौका मिल रहा है. जबकि, फ्री में डेट चेंज की सुविधा और अगली यात्रा पर 500 रुपये का मुफ्त फ्लाइट वाउचर भी मिल रहा है.
कुछ दिनों पहले एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट (गो एयर) ने भी अपने यात्रियों के लिए एक खास ऑफर की शुरुआत की थी. जिसके तहत कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले लोगों को घरेलू उड़ानों पर 20 फीसदी डिस्काउंट का ऑफर दिया गया है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |