अभी कोरोना वायरस के चलते हवाई सफर करने के दौरान हर किसी यात्री के सामान की सीमा तय की गई है कि वो इतने किलो से ज्यादा सामान अपने साथ लेकर नहीं जा सकते। अनुपम प्रियदर्शी के साथ भी ये ही हुआ। उनके सामान की लिमिट थी 15 किलो और वो अपने गांव लेकर जाना चाहते थे गांववालों के लिए कोरोना किट। फिर आखिरकार एयरलाइन ने ही उनकी मदद की।

अनुपम प्रियदर्शी ने ट्विटर पर इंडिगो एयरलाइन को टैग किया। वो लिखते हैं, ‘मैं आपकी फ्लाइट से अपने घर जाने का प्लान कर रहा हूं। मैं अपने साथ कोरोना केयर किट्स भी लेकर जाना चाहता हूं जो मैं अपने गांववालों में मुफ्त में वितरित करूंगा। हो सकता है कि यह सामान 15 किलो की लिमिट से ज्यादा हो। क्या आप इस नेक काम के लिए मेरे सामान की लिमिट बढ़ा सकते हैं?’

इंडिगो ने उन्हें लिखा, ‘हमने आपको डायरेक्टर मैसेज किया है।’

अनुपम ने कविवर कुमार विश्वास को टैग किया। वो लिखते हैं, सर। परसों अपने घर बिहार जा रहा हूं। अपने साथ कोविड केयर किट ले जाने के लिए मैंने इंडिगो एयरलाइन्स से निःशुल्क अतिरिक्त भार ले जाने की अनुमति मांगी थी जो उन्होंने सहर्ष प्रदान कर दी, अब बस आपसे किट मिल जाए तो मेरे गांव में भी कोविड केयर सेंटर शुरू हो जाएगा।’

वहीं कुमार विश्वास ने भी इंडिगो की सराहना की। वो लिखते हैं, ‘अगर जज्बा हो तो हर शै मदद करती है।’ खबरों के मुताबिक, कुमार विश्वास के ऑफिस से अनुपम 60 कोरोना किट्स लेकर अपने गांव जा रहे हैं। उनका गांव बनकटा बिहार के मोतिहारी से 30 किलोमीटर दूर है। बता दे कि अनुपम एक पीएचडी के छात्र हैं।