बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार हुए पीडीए गठबंधन से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग अलग हो गई है। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के महासचिव मुख्तार अंसारी बोले कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम और सीटों पर सहमति न बनने के कारण हम पीडीए गठबंधन से अलग हुए।

बकौल अंसारी, बिहार विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोटरों का हिमायती बनने वाले पप्पू यादव ने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग से पीडीए का गठबंधन तो जरूर कर लिया, लेकिन मांगों पर गौर नहीं किया। खासकर जब सीट शेयरिंग की बातें आईं तो समन्वय नहीं बैठा। ऐसी ही और भी कई बातों की सहमति नहीं बन पाई, इसलिए हमने अलग होना तय कर लिया।

गौरतलब है कि, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की बिहार यूनिट जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की उपस्थिति में प्रगतिशील डेमोक्रेटिक अलायंस यानी पीडीए में शामिल हुई थी। पप्पू यादव के साथ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के साथ आने से पहले 2 दल इसमें शामिल हुए थे। अब विधानसभा चुनाव से पूर्व ही इस गठबंधन में सहमति नहीं बनने कारण इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पीडीए से अलग हो गई है।