भारतीय रेलवे  ने अपने यात्र‍ियों के बेहतर सफर और शानदार अनुभव के ल‍िए लगातार काम कर रही है. इस बार शताब्‍दी एक्सप्रेस  से चलने वाले पैसेंजर्स को जबरदस्‍त तोहफा मिला है. अगर आप भी शताब्‍दी ट्रेन से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके ल‍िए बेहद खास रहने वाली है. 

यह भी पढ़े : इमरान खान ने फिर की भारत की विदेश नीति की सराहना, रैली में चलाया एस जयशंकर का वीडियो, कहा- यह होता है


सेंट्रल रेलवे जोन  ने पांचवा व‍िस्‍टोड‍ियम कोच ( पेश क‍िया है. रेलवे की तरफ से इस कोच को पुणे-सिकंदराबाद-पुणे शताब्दी एक्सप्रेस  Train Number : 12026/12025 में लगाया गया है.

व‍िस्‍टोड‍ियम कोच में आप सफर के समय प्रकृत‍ि का लुत्‍फ उठा सकते हैं. आने वाले द‍िनों में रेलवे की प्‍लान‍िंग और भी ट्रेनों में इस तरह के कोच की सुव‍िधा शुरू करने जा रही है. इस तरह के कोच में यात्रा करने का मजा अलग ही होता है. इसमें लगे शीशे और चौड़ी खिड़की के पैनल से सफर का मज़ा कई गुना बढ़ जाता है.

यह भी पढ़े : Janmashtami 2022: जानिए कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी, दोनों ही तिथियों में नहीं है रोहिणी नक्षत्र


आपको बता दे कि सिकंदराबाद-पुणे विकाराबाद वाडी खंड के साथ अनंतगिरी पहाड़ियों के शानदार दृश्य से गुजरती है. पुणे-सिकंदराबाद शताब्‍दी एक्‍सप्रेस (Pune-Secunderabad Shatabdi Express) पुणे से सुबह 6 बजे चलकर (मंगलवार को छोड़कर) सिकंदराबाद दोपहर में 2.20 बजे पहुंचती है. वापसी में सिकंदराबाद से दोपहर 2.20 बजे चलकर रात को 11.10 पर पुणे पहुंचती है. 

यह भी पढ़े : Bank Holidays in August 2022: इस हफ्ते कुल 6 दिन बंद हैं बैंक, पुरे महीने रहेगी छुट्टियों की भरमार 


इस ट्रेन में यात्री भीगवान के पास उजनी बैकवाटर और बांध का आनंद इसमें बैठकर ले सकते हैं. इस कोच में एलईडी लाइट , रोटेटेबल और पुशबैक चेयर , इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ऑटोमेटिक स्लाइडिंग कम्पार्टमेंट डोर , चौड़े साइड स्लाइडिंग डोर आदि सुविधाएं मिलती हैं. इस कोच में आप सीटों को 360-डिग्री व्यू में घुमा सकते है.