/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/02/20/indian-railways-train-1676870261.png)
नई दिल्ली। इंडियन रेलवे को भारत की लाइफ लाइन माना जाता है. ट्रेन के जरिए आप लंबी दूरी की यात्रा आराम के साथ करते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि उस ट्रेन की कीमत कितनी है जिसमें आप यात्रा करते हैं? इसमें ट्रेन के इंजन से लेकर बोगी तक शामिल हैं. तो आइए ऐसे में जानते हैं ट्रेन के बारे में सबकुछ...
यह भी पढ़ें : IRCTC से हर बार मिलेगा Confirm Ticket, Booking करते समय सिर्फ इस ऑप्शन पर करें क्लिक
इतनी होती है ट्रेन के इंजन लागत
भारत में फिलहाल विशेषकर डीजल और इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेनें चलती हैं. आपको बता दें कि ट्रेन के एक इलेक्ट्रिक इंजन को तैयार करने में 15 से 20 करोड़ रुपये का खर्चा आता है. अब अगर ट्रेन के एक कोच यानि डिब्बे की बात की जाए तो इसें तैयार करने की लागत की 3 करोड़ रुपये होती है. हालांकि, जनरल क्लास बोगी पर इससे थोड़ा कम खर्च होता है लेकिन एसी डिब्बा महंगा पड़ता है.
इतनी होती है ट्रेन की औसतन कीमत
सामान्यतया एक ट्रेन में 18 से लेकर 24 तक कोच होते हैं. यदि एक डिब्बे की कीमत 3 करोड़ रुपये मानकर चलें तो 24 कोच की लागत 72 करोड़ रुपये होती है. इसके बाद इसमें 20 करोड़ रुपये का इंजन लगता है. ऐसे में पूरी ट्रेन तैयार करने में 90 से 92 करोड़ का खर्चा आता है. इसका मतलब ये हुआ कि एक ट्रेन को तैयार करने की लागत 90 से 92 करोड़ के लगभग होती है.
यह भी पढ़ें : Hyundai ने उतारा Creta का नया अवतार, डायनमिक लुक के साथ आए ये गजब सेफ्टी फीचर्स
इतना होता है विस्टोडियम कोच का खर्चा
एक विस्टोडियम कोच को बनाकर तैयार करने में 5 करोड़ रुपये तक का खर्चा आता है. आज के जमाने की वंदे भारत ट्रेन को तैयार करने में करीब 115 करोड़ रुपये की लागत आती है. आज देशभर में करीब 7,325 स्टेशन हैं और रेलवे की तरफ से पूरे देश में 13,169 यात्री ट्रेनें चलती हैं.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |