यदि आपने आने वाले दिनों में किसी ट्रेन यात्रा (Preparing for any train journey) की तैयारी की हुई है तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, रेलवे ने 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक कई ट्रेनों की सेवाएं (Railways has canceled the services of many trains) रद्द कर दी हैं। बिलासपुर मंडल में बेलपहाड़-हिमगिर सेक्शन को चौथी रेल लाइन से जोड़ने का काम 6 से 10 दिसंबर तक होगा। इस दौरान रायपुर और बिलासपुर रेलवे स्टेशन से होकर चलने वाली 35 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है, जिसमें लंबी दूरी की एक्सप्रेस भी शामिल हैं। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, वह महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, और बिहार सहित अन्य कई राज्यों के प्रमुख स्टेशनों के बीच चलती हैं।
रद्द होने वाली गाड़ियां
गाड़ी संख्या- ट्रेन- रद्द
12870- हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस-10 दिसंबर
12869- सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस-12 दिसंबर
22910- पुरी-वलसाड एक्सप्रेस -12 दिसंबर
12767- नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस -6 दिसंबर
12768- सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस-8 दिसंबर
20917- इंदौर-पुरी हमसफ र एक्सप्रेस-7 दिसंबर
20918- पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस-9 दिसंबर
22909- वलसाड-पुरी एक्सप्रेस-9 दिसंबर
22843- बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस-10 दिसंबर
22844- पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस-12 दिसंबर
20822- सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस- 4 दिसंबर
20821- पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस-6 दिसंबर
12812- हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस -4 दिसंबर
12811- एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस-6 दिसंबर
22169- सांतरागाछी एक्सप्रेस-8 दिसंबर
22170- सांतरागाछी-हबीबगंज -9 दिसंबर
20971- उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस-4 दिसंबर
20972- शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस-5 दिसंबर
20471- बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस -5 दिसंबर
20472- पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस-8 दिसंबर
22866- पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस-7 दिसंबर
22865- एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस-9 दिसंबर
12880- भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस-6 व 9 दिसंबर
12879- एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस-8 व 11 दिसंबर
22512- कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस-4 दिसंबर
22511- एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस-7 दिसंबर
08264-08263- बिलासपुर-टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल -6 से 10 दिसंबर
20807- विशाखपट्नम-अमृतसर एक्सप्रेस -7 व 10 दिसंबर
20808- अमृतसर-विशाखपट्नम एक्सप्रेस-8 व 11 दिसंबर
12810- हावड़ा-सीएसएमटी मेल-5 दिसंबर
12809- सीएसएमटी-हावड़ा मेल -7 दिसंबर
12151- एलटीटी-हावड़ा एक्सप्रेस-8 दिसंबर
12152- हावड़ा-एलटीटी एक्सप्रेस-10 दिसंबर
12949- पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस-3 दिसंबर
12950- सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस-5 दिसंबर
गोंदिया-झारसुगुड़ा बिलासपुर -2 से 5 दिसंबर तक
झारसुगुड़ा-गोंंदिया पैसेंजर -3 से 6 दिसंबर
गंतव्य से पहले ये ट्रेन समाप्त
-6 से 10 दिसंबर तक गाड़ी संख्या 08861-08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर में समाप्त तथा बिलासपुर से प्रारंभ होगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |