/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/09/29/indian-railways-ramayana-yatra-tour-package-1664433744.png)
रेलवे की और से एकबार फिर यात्रियों को रामायण यात्रा करने का मौका दे रही है. अगर आप भी इस यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले पूरा शेड्यूल चेक कर लीजिए. IRCTC ने इस बारे में ट्वीट करके भी जानकारी दी है. यह यात्रा पूरे 18 दिन की होगी. आइए आपको बताते हैं कि इस यात्रा में कितना खर्च आएगा और आपको कहां-कहां घूमने का मौका मिलेगा...
यह भी पढ़े : दशहरे के दिन शमी के पेड़ लगाना क्यों होता है शुभ, जानिए शमी की पत्तियों का चमत्कारी महत्व
पैकेज की डिटेल्स-
- कितने दिन का होगा पैकेज - 17 रात/18 दिन
- टूर की तारीख - 18 नवंबर 2022
- क्लास - 3 एसी
- टूर सर्किट - दिल्ली - अयोध्या - जनकपुर - सीतामढ़ी - बक्सर - वाराणसी - प्रयागराज - चित्रकूट - नासिक - हम्पी - रामेश्वरम - भद्राचलम - दिल्ली
- बोर्डिंग प्वाइंट - दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ जं.
- डीबोर्डिंग प्वाइंट - वीरांगना लक्ष्मीबाई, आगरा कैंट, मथुरा जं, दिल्ली सफदरजंग
2 क्लास में कर सकते हैं यात्रा
इस पैकेज के खर्च की बात की जाए तो इसमें 2 क्लास आपको मिलेंगे. पहला होगा कंफर्ट क्लास और दूसरा होगा सुपीरियर क्लास. दोनों ही क्लास के किराए में अंतर है. आइए आपको बताते हैं कि किस क्लास में कितना किराया लगेगा-
कंफर्ट क्लास का किराया
कंफर्ट क्लास के किराए की बात की जाए तो सिंगल ऑक्युपेसी के लिए आपको 68980 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. डबल शेयरिंग के लिए आपको 59980 रुपये प्रति व्यक्ति और 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए 53985 रुपये प्रति चाइल्ड लगेगा.
सुपीरियर क्लास का किराया
सुपीरियर क्लास के किराए की बात की जाए तो सिंगल ऑक्युपेसी के लिए आपको 82780 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. डबल शेयरिंग के लिए आपको 71980 रुपये प्रति व्यक्ति और 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए 64785 रुपये प्रति चाइल्ड लगेगा.
यह भी पढ़े : Aaj ka rashifal 29 September : आज से इन राशियों को रुका हुआ धन मिलेगा, सूर्यदेव को जल अर्पित करें
चेक करें ऑफिशियल लिंक
इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक bit.ly/3r9R12t पर विजिट कर सकते हैं. यहां आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |