रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है कि अब कोहरे के कारण ट्रेनें लेट नहीं होंगी क्योंकि अब एक खास डिवाइस तैयार हो चुकी है। रेलवे की ओर से कोहरे में भी ट्रेनों के परिचालन को सामान्य बनाए रखने ट्रेनों को (FSD) फॉग सेफ्टी डिवाइस से लैस किया गया है। इस फॉग सेफ्टी डिवाइस मशीन से रेल चालक को यह मालूम हो जाता है कि आगे का सिग्नल कब आने वाला है या कौन सा स्टेशन आने वाला है।

रेलवे की तरफ से 250 ट्रेनों में एंटी फॉग डिवाइस मशीन लगाई गई है। यह मशीन ट्रेन में लोको पायलट को आगे आने वाले सिग्नल और प्लेटफार्म की जानकारी स्क्रीन पर लिखकर दिखाएगी। इससे लोको पायलट के लिए अपनी ट्रेन पर समय रहते कंट्रोल करना आसान हो जाएगा।

इस तकनीक से ट्रेन की लेटलतीफ की समस्या से यात्रियों को निजात मिलेगी। साथी ही कोहरे के कारण जो ट्रेन दुर्घटना होती थी उससे बचा भी जा सकेगा। डीआरएम ने कहा कि ठंड के मौसम में रेल पटरियों के चटकने की संभावना रहती है, इसके सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग मैन और ट्रैक मैन को जीपीएस सिस्टम दिया गया है।

रेलवे की इस पहल से यात्रियों को तो सुविधा होगी ही, साथ ही लोको पायलट भी इस मशीन को ट्रेन में लगाए जाने के बाद आने वाली समस्या से निजात पा लेंगे। उन्हें कुहासे के कारण आगे की स्थिति पता लगाने में दिक्कत नहीं होगी और वो सुरक्षित ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर लगा सकेंगे।