/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/07/01/image-1625157771.jpg)
रेल यात्रियों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे लगातार रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए प्रयासरत है। कोरोना की दूसरी लहर के धीमा होने के पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई और ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। इनमें कई ऐसी ट्रेनें भी शामिल हैं जिनकी सेवाएं यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से लॉकडाउन के दौरान बंद हो गई थी। इसके साथ ही पैसेंजर ट्रेनों के अलावा स्पेशल ट्रेनों के संचालन भी धीरे-धीरे बढ़ाई जा रही है।
Running of Additional Ganpati Special Trains @RailMinIndia @WesternRly @Central_Railway @SWRRLY @GMSRailway pic.twitter.com/OMkG1pE0vW
— Konkan Railway (@KonkanRailway) August 5, 2021
इसके साथ ही रेलवे ने सेंट्रल रेलवे ने गणपति उत्सव के दौरान भीड़ को देखते हुए 72 विशेष ट्रेने चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें मुंबई और कोंकण क्षेत्र के बीच चलाई जाएंगी। ट्रेनें मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और पनवेल स्टेशन से सावंतवाड़ी रोड और रत्नागिरी के लिए चलेंगी। ये ट्रेने सितंबर महीने में गणपति उत्सव को देखते हुए उसी समय ये ट्रेनें चलाई जाएंगी।
पश्चिम रेलवे और कोंकण रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 3 और 7 सितंबर से कई गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। जिसमें से कुछ ट्रेनों में सफर के लिए आज यानी 7 अगस्त से टिकट बुकिंग शुरू है। जबकि कुछ के लिए 11 अगस्त से बुकिंग शुरू होगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |