छठ महापर्व (Chhath puja) पर यूपी और बिहार गए यात्रियों के लिए खुशखबरी है। इस पर्व के बाद वपस दिल्ली लौटने वाले यात्रियों के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन (Chhath Puja Special Train) के परिचालन की कड़ी में पूर्व मध्य रेल द्वारा छठ के बाद आरक्षित 01683/01684 पटना-आनंद विहार टर्मिनस-पटना गति शक्ति सुपर फास्ट एक्सप्रेस को चलाया जा रहा है।

यह नई 3 एसी इकोनॉमी कोच युक्त गाड़ी (3 ac economy coach train) संख्या 01683 पटना-आनंद विहार टर्मिनस गति शक्ति सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 2, 14, 16 एवं 18 नवंबर को पटना से 17.45 बजे चलकर अगले दिन 09.50 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01684 आनंद विहार टर्मिनस-पटना गति शक्ति सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 13, 15 एवं 17 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनस से 23.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन दानापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, प्रयागराज जं. और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकेगी।

रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन (Special Train) में नई वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (इकोनॉमी) के 20 अत्याधुनिक कोच लगाए गए हैं। ट्रेन के बर्थ के डिजाइन में सुधार करते हुए इसे यात्रियों के लिए पहले की तुलना में ज्यादा आरामदायक बनाया गया है। नए डिजाइन किए गए कोच के मध्य और उपरी बर्थ के लिए आरामदायक सीढ़ी के साथ इसे कई अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।

पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि छठ पूजा के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इस ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।