/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/18/special-trains-1621332640.jpg)
Indian Railways कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति और लॉकडाउन के बीच यात्रियों की संख्या में कमी होने के कारण कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है, जबकि कुछ रेल सेवाओं के फेरो में कटौती की है।
Northern Railways के मुताबिक यात्रियों की संख्या में कमी एवं अन्य परिचालनिक कारणों से रेलवे द्वारा निम्नलिखित रेलगाड़ियों को निरस्त करने और फेरों में कमी करने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों में दिल्ली और राजस्थान की रेलगाड़ियां शामिल हैं।
— ट्रेन नंबर 02481 जोधपुर जं.- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल 19 मई से रद्द रहेगी।
— ट्रेन नंबर 02482 - दिल्ली सराय रोहिल्ला - जोधपुर जं. सुपरफास्ट स्पेशल 20 मई से रद्द रहेगी।
— ट्रेन नंबर 04735 - श्री गंगानगर-अंबाला कैंट जं. स्पेशल 19 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगी।
— ट्रेन नंबर 04735 - अंबाला कैंट जं. - श्री गंगानगर स्पेशल 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी।
ये ट्रेनें भी रहेंगी रद्द
— ट्रेन नंबर 04678 हापा-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल 18 मई 2021 को रद्द रहेगी।
— ट्रेन नंबर 04679 जामनगर-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल 19 मई 2021 को कैंसिल रहेगी।
इसके अलावा पश्चिम रेलवे ने गुजरात के तटीय इलाकों में Cyclone Tauktae के कारण ट्रेन नंबर 09217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल स्पेशल सहित कुछ विशेष ट्रेनें 18 एवं 19 मई, 2021 को निरस्त रहेंगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |