/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/10/26/india-slowest-train-1666778241.png)
भारतीय रेल से हर रोज बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं। ऐसे में अगर ट्रेन कैंसिल हो जाएं तो यात्रियों को काफी असर पड़ता है, फिर भी विभिन्न कारणों से रेलवे को ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ती हैं। कभी पटरियों पर हो रहे काम के चलते, तो कभी कोहरे और ठंड की वजह से।
ये भी पढ़ेंः इमरान खान के ऑडियो के बाद अब 6 सेक्स वीडियो लीक, महिला से लेकर नौजवान के साथ बनाया संबंध
ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को ज्यादा परेशानी न हो इसलिए रेलवे पहले ही प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट जारी कर देता है। भारतीय रेलवे ने आज (बुधवार) यानी 28 दिसंबर 2022 को 323 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in के मुताबिक, सुबह 10 बजे तक 279 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया है, जबकि 44 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है।
ये भी पढ़ेंः पुतिन ने खेल बड़ा कूटनीतिक दांव, टूट सकता है यूरोपियन यूनियन!
इसी के साथ रेलवे ने 26 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है और 4 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो पहले ही चेक कर लें कि जिस गाड़ी से आपको यात्रा करनी है वो कैंसिल या लेट तो नहीं है। सफर से पहले यात्री रेलवे हेल्पलाइन 139 के जरिए भी ट्रेनों से जुड़ी अपडेट्स ले सकते हैं। वहीं, रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in के जरिए पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |