/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/15/01-1608023013.jpg)
भारतीय रेलवे कई डिवीजन्स में एक्ट अप्रेंटिस के पदों पर सीधी भर्तियां करने जा रहा है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर चुका है। आरआरसी की वेबसाइट पर इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
बता दें कि कुल 1004 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इसमें हुबली डिवीजन में 287, कैरेज रिपेयर वर्कशॉप, हुबली में 217, बंगलुरू डिवीजन में 280, मैसूर डिवीजन में 177 और सेंट्रल वर्कशॉप, मैसूर में 43 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास कर चुके उम्मीदवार, जिन्होंने संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) सर्टिफिकेट कोर्स किया हो, इस नौकरी के लिए आवदेन कर सकते हैं। आवेदक की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
बता दें कि आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना है। ऑनलाइन एप्लीकेशन की शुरुआत 10 दिसंबर 2020 से हुई। अप्लाई करने की अंतिम तारीख - 09 जनवरी 2021 है। आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग व महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है। बता दें कि 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी। इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अलग से कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |