/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/23/image-1619197758.jpg)
भारतीय रेलवे ने कोरोना रफ्तार को धीरे होते ही लोगों के हित के लिए एक फैसला किया है। इन ट्रेनों की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। रेलवे द्वारा संचालित ट्रेनों के ही फेरों का विस्तार किया जा रहा है। स्पेशल ट्रेनों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जा रही है। रेलवे विभाग ने ट्रेन नंबर 09049/09050 मुंबई सेंट्रल - समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है। यह ट्रेन अब 1, 3, 5 और 7 जून 2021 को भी चलेगी. इसी तर्ह ट्रेन नंबर 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन अब 3, 5, 7 और 9 जून 2021 को भी चलेगी।
इसी तरह से पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर भारत की ओर जाने वाली पांच विशेष ट्रेनों के फेरों को विस्तारित किया गया है। विस्तारित फेरों की बुकिंग आज से से शुरू हो गई है। ट्रेन नंबर 09117/09118 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 2 फेरों का विस्तारित किया गया है। यह ट्रेन अब 4 जून 2021 को भी चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09118 भागलपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन अब 7 जून 2021 को भी चलेगी।
ट्रेन नंबर 09011 उधना - दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के 2 फेरों को विस्तारित किया गया है। यह ट्रेन अब 31 मई 2021 को भी चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09012 दानापुर सुपरफास्ट - उधना स्पेशल ट्रेन अब 2 जून 2021 को भी चलेगी और ट्रेन नंबर 09087/09088 उधना - छपरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 2 फेरों को विस्तारित किया गया है. यह ट्रेन अब 4 जून 2021 को भी चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09088 छपरा सुपरफास्ट - उधना स्पेशल ट्रेन अब 6 जून 2021 को भी चलेगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |