/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/17/vivo-x60-1629201707.jpg)
भारत चीन (India-China) के बाच लद्दाख में चल रहे विवाद के चलते भारत सरकार ने चाइनीज स्मार्टफोन्स (chinese smartphones) को लेकर बड़ा कदम उठाया है। पहले ही सरकार 220 चीनी ऐप्स को बैन कर चुकी है। अब भारत सरकार चीनी मोबाइल कंपनियों के स्मार्टफोन पर सख्ती बढ़ाने जा रही है। इसके तहत अब सरकार चीनी स्मार्टफोन्स के कल-पुर्जों और उसमें पहले से मौजूद ऐप्स (pre installed) की जांच करेगी। भारत सरकार की ओर से चीनी स्मार्टफोन कंपनियों को उनके फोन में इस्तेमाल कंपोनेन्ट्स और डेटा को लेकर जानकारी मांगी गई है।
यह भी पढ़ें— कश्मीर में फिर लौटा 1990 का दौर! एक ही महीने में हुई इतने लोगों की हत्या, भाग रहे लोग
खबर है कि इस बारे में चीनी स्मार्टफोन कंपनियों (chinese mobile phone companies) वीवो, ओप्पो, शियोमी और वनप्लस को नोटिस दिया गया है। इसमें खास बात ये है कि भारतीय मोबाइल मार्केट में इन कंपनियों की 50% से ज्यादा की हिस्सेदारी है, यानी भारत में इस्तेमाल हो रहा हर दूसरा फोन इन्हीं कंपनियों का होता है।
सरकार के इस कदम से यह जानना चाहती है कि इन कंपनियों के स्मार्टफोन भारतीय उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षित हैं या नहीं। खबर है कि चीनी स्मार्टफोन (china mobile phones) के डेटा को लेकर शुरुआती जानकारी मिलने के बाद भारत सरकार एक और नोटिस भेजेगी, जिसमें इन स्मार्टफोन की जांच की बात की जाएगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |