/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/11/27/pubg-mobile-game-1606483071.jpg)
प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड्स गेम भारत में दोबारा लाॅन्च होने जा रहा है। इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि दिसंबर के पहले हफ्ते में गेम रिलॉन्च किया जा सकता है। पबजी के दोबारा वापसी की घोषणा के बाद से ही लगातार नए.नए अपडेट सामने आ रहे हैं। खबर है कि भारतीय गेमर्स के लिए नए वर्जन में 3 खास फीचर मिलेंगे, जो इससे पहले गेम में मौजूद नहीं थे।
पबजी इंडिया को दिसंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैण् गेम डेवलपर्स भारत सरकार से इसके अप्रूवल मिलने का इंतजार कर रहे थेण् बीते मंगलवार को सरकार ने इसे अप्रूव कर दिया है। हालांकि पबजी काॅर्पोरेशन की तरफ से गेम को भारत में दोबारा रिलीज करने की निश्चित तारीख के बारे में जानकारी शेयर नहीं की गई है।
खेल के भारतीय संस्करण के लिए हिट इफेक्ट को ग्लोबल या कोरियाई वर्जन के अलग, हरे रंग में लॉक कर दिया जाएगा। पबजी मोबाइल इंडिया में कथित रूप से प्लेटाइम को सीमित करने की सुविधा होगी, जिससे युवाओं में हेल्दी गेमिंग की बिट बढ़ेंगी।
भारत सरकार ने इस साल सितंबर में यूजर्स डेटा की सिक्यॉरिटी और प्राइवेसी पर चिंता जताते हुए 118 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगा दिया था। जिसमें पॉप्युलर गेम पबजी मोबाइल भी शामिल था। पबजी को चाइनीज कंपनी टिनसेंट कंपनी से पार्टनरशिप के चलते बैन किया गया था। अब कंपनी भारत के लिए अलग से गेम शुरू कर रही है।
लॉन्चिंग से पहले पबजी मोबाइल इंडिया के लिए प्री.रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं और एंड्रॉयड के अलावा आईओएस यूजर्स भी पबजी के इंडियन वर्जन खेलने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यूजर्स टेप टेप गेम शेयर कम्युनिटी में प्री.रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। हालांकि फिलहाल ये सुविधा सिर्फ कम्युनिटी मेंबर्स के लिए ही उपलब्ध है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |