/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/06/Ravi-Shastri-1630923855.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। रवि शास्त्री के RT-PCR टेस्ट परीक्षण के परिणाम सकारात्मक आए हैं। शास्त्री अब 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में है। इससे पहले, रवि शास्त्री को कोविड-19 के लिए पार्श्व प्रवाह परीक्षण के सकारात्मक होने के बाद क्वारंटाइन कर दिया गया है।
शास्त्री के साथ, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल को भी आइसोलेशन में रखा गया है। हालांकि, खिलाड़ियों ने दो पार्श्व प्रवाह परीक्षणों पर नकारात्मक परीक्षण किया है। रवि शास्त्री को 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाने वाला पांचवां टेस्ट मैच नहीं खेलना होगा क्योंकि उन्हें आइसोलेशन में रहेंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |