/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/09/general-mm-naravane-1633776986.jpg)
इंडियन आर्मी चीफ (Indian Army chief) ने तालिबानी आतंकियों खतरे को लेकर सावधान किया है कि वो कभी भी जम्मू-कश्मीर में घुसने की कोशिश कर सकते हैं। उन्होंने आगाह किया है थ्क अफगानी मूल के विदेशी आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुस सकते हैं। 2 दशक पहले अफगानिस्तान में तालिबान शासन के दौरान के इस तरह के उदाहरण सामने आए थे। हालांकि भारतीय सेना इस तरह की किसी हिमाकत का जवाब देने के लिए हमेशा तैयार हैं।
यह भी पढ़ें— मोदी सरकार बेटियों को दे रही 2000 रूपये महीना! जानिए ये मैसेज फर्जी या सही
सेना प्रमुख (Army Chief) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हाल में की गईं हत्याओं और अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बीच कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर गतिविधियां (जम्मू-कश्मीर) बढ़ी हैं, लेकिन क्या अफगानिस्तान में जो हो रहा है उससे इसका कोई सीधा संबंध है या नहीं, हम नहीं कह सकते।
नरवणे (general mm naravane) ने कहा कि हम जो कह सकते हैं और इतिहास से जान सकते हैं वह यह कि तालिबान के पूर्व के शासन के समय जम्मू-कश्मीर में अफगान मूल के विदेशी आतंकवादी थे। इसलिए यह विश्वास करने की वजहें हैं कि अफगानिस्तान में स्थिति समान्य होने के बाद उसी तरह की चीजें हो सकती हैं। तब हम अफगानिस्तान से इन लड़ाकों की आवक देख सकते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेना इस तरह की कोशिशों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। सीमा पर घुसपैठ रोधी हमारा सिस्टम बेहद मजबूत है। इस तरह की किसी भी कार्रवाई से निपटने के लिए हमारे पास आंतरिक इलाकों में एक बहुत मजबूत आतंकवाद-रोधी ग्रिड है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |