दुनिया में अब भारत की धाक और अधिक बढ़ने वाली है। क्योंकि भारत अब अमेरिका, इजरायल और संयुक्त अरब अमीरात के साथ मिलकर खतरनाक क्वाड संगठन (quad organisation) बना रहा है। इसको लेकर आज इन चारों देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हो रही है। इसमें चारों देशों के बीच समन्वय और आर्थिक साझेदारी को लेकर बातचीत की जाएगी।


यह भी पढ़ें—  लड़की ने रेलवे स्टेशन पर 'सात समंदर पार' गाने पर किया गजब डांस, देखें वायरल वीडियो


अब पश्चिम एशिया क्षेत्र (west asia region) में इस संगठन की अहम भूमिका होगी। यह मीटिंग भी ऐसे वक्त में हो रही है जब विदेश मंत्री एस. जयशंकर इजरायल के दौरे पर गए हैं। इन 4 देशों की मीटिंग से पहले इजरायल-यूएई और भारत के बीच कूटनीतिक वार्ता हो चुकी है।

हाल ही में अमेरिका-इजरायल और यूएई के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई थी। इजरायल और अरब देशों के बीच हुए अब्राहम अकॉर्ड (abraham accor) को लेकर यह मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग के दौरान यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल-नहयान ने कहा कि वह जल्दी ही इजरायल का दौरा करेंगे।