/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/10/vaccine-1610264214.jpg)
भारत की स्वदेशी कोविड की वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन है। देश में वैक्सीन का टीकाकरण किया जा रहा है। अब देश विदेशों में भी निर्यात करना शुरू कर रहा है। हाल ही में जानकारी मिली है कि आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार और नेपाल को कोविड-19 टीकों को सद्भावना इशारे के रूप में नि: शुल्क निर्यात करने का फैसला किया है। यह निर्णय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और रसायनों और उर्वरकों के मंत्रालय के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में लिया गया।
भारत के कोविड-19 वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के प्रतिनिधि भी थे। एक अधिकारी ने कहा कि टीके मंगोलिया, ओमान, फिलीपींस, बहरीन, मालदीव, मॉरीशस, अफगानिस्तान और सेशेल्स में भी भेजे जाएंगे। अधिकारियों ने कहा कि वैक्सीन की घरेलू उपलब्धता सुनिश्चित करने के बाद यह निर्णय लिया गया है। अब देश की वैक्सीन विदेशों को दी जाएगी। जिससे कोरोना को खत्म किया जा सके।
जानकारी के लिए बता दें कि स्वदेशी कोवैक्सीन के साइड इफेक्ट भी सामने आ रहे हैं। इस वैक्सीन से कुछ लोगों की मौत हो गई है। मौत के सिलसिले होने के बाद कोविशील्ड के ऑनर भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन से होने वाली मौत का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसी के साथ बायोटेक ने अपनी अधिकारीक वेबसाइट पर फैक्टशीट भी अपलोड की है जिससे में बताया गया है कि कोवैक्सीन से किस तरह के साइड इफेक्ट हो सकते हैं और किन लोगों टीका लगवाना चाहिए और किन लोगों नहीं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |