/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/11/washington-sundar-1641899534.jpg)
भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज से पहले एक बड़ा झटका लगा है। चोट के चलते टीम से बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे वॉशिंगटन सुंदर की कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। 19 जनवरी से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में सुंदर का खेल पाना फिलहाल बहुत मुश्किल नजर आ रहा है। 22 वर्षीय वॉशिंगटन सुंदर को भारतीय वनडे टीम के लिए केप टाउन रवाना होना था, लेकिन फिलहाल अभी यह तय नहीं है कि वह केप टाउन के लिए रवाना हो पाएंगे या नहीं।
सुंदर ने कहा, 'मेरे पास कमेंट करने के लिए कुछ भी नहीं है। मैं जल्द ही इस बारे में बताऊंगा।' बुधवार को भारतीय वनडे टीम को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होना है। वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉडः शिखर धवन, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत, इशान किशन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।
रोहित शर्मा 100 फीसदी फिट नहीं है और इसलिए वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वनडे सीरीज के पहले दो मैच 19 और 21 जनवरी को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले जाने हैं, जबकि तीसरा मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स में 23 जनवरी को खेला जाएगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |