संसद की कैंटीन में सांसदों को अब 2 रुपये में रोटी और 65 रुपये में बिरयानी नहीं मिलेगी। जी हां, संसद की कैंटीन में सांसदों और अन्य लोगों को मिलने वाली सब्सिडी के खत्म होने के बाद अब नई रेट लिस्ट जारी की गई है। लोकसभा सेक्रेटेरिएट ने नई रेट लिस्ट जारी की है जिसमें 3 रुपये से लेकर 700 रुपये तक का खाने का सामान है। संसदीय कैंटीन की नई रेट लिस्ट 29 जनवरी से चलने वाले बजट सत्र से पहले लागू की गई है यानी इस सत्र में सांसदों को नई रेट लिस्ट के आधार पर खाना मिलेगा।

संसद भवन की कैंटीन में नई रेट लिस्ट के मुताबिक सबसे सस्ती रोटी होगी जिसकी कीमत 3 रुपये होगी। वहीं, सबसे महंगी चीज नॉनवेज बफे लंच होगा जिसकी कीमत 700 रुपये होगी। इसके अलावा वेज बफे लंच की कीमत 500 रखी गई है जो वेज खाने में सबसे महंगी है।

पुराने रेट लिस्ट की बात की जाए तो पहले एक रोटी की कीमत 2 रुपये और हैदराबादी चिकन बिरयानी की कीमत 65 रुपये थी। इसके अलावा पहले के रेट के मुताबिक 6 रुपये में आलू बोंडा, 10 रुपये में डोसा, 10 रुपये में कढ़ी पकौड़ा मिलता था।
अब नई रेट लिस्ट के मुताबिक चिकन बिरयानी, चिकन कटलेट, चिकन फ्राई और वेज थाली का रेट 100 रुपये निर्धारित किया गया है। जबकि चिकन करी के लिए 75 रुपये चुकाने होंगे। मटन बिरयानी और मटन कटलेट के लिए 150 रुपये और मटन करी के लिए 125 रुपये का भुगतान करना होगा। आलू बोंडा, ब्रेड पकौड़ा, दही और समोसे का रेट 10 रुपये रखा गया है।