
सोना खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र की मोदी सरकार आज से बेहद कम कीमत सोना बेच रही है। अब भारत में सोने की कीमतों को लेकर किसी भी व्यक्ति को चिंता नहीं रहेगी। क्योंकि केंद्र सरकार अपनी तय कीमत पर देश के लोगों को सोना बेच रही है। ईरान अमरीका की टेंशन के दौरान सोने की कीमत 41 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई थी, लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं।
हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान पर नरम रवैये के बाद सोने की चमक थोड़ी कम हो गई है, लेकिन अब भी यह 40 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के पार है। इन हालातों के बीच 13 जनवरी से मोदी सरकार आम लोगों को सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है।
दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार की ''सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड'' स्कीम के तहत एक बार फिर सस्ता सोने की खरीदारी की जा सकती है। इस बॉन्ड के जरिए निवेश वाली इस स्कीम के तहत खरीदारी 13 से 17 जनवरी 2020 के बीच में की जा सकती है। इस गोल्ड बॉन्ड की कीमत 4,016 रुपये प्रति ग्राम निर्धारित की गई है। वहीं अगर आप इस बॉन्ड की ऑनलाइन तरीके से आवेदन और भुगतान करते हैं तो आपको प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट भी मिलेगी। इसका मतलब ये हुआ कि प्रति 10 ग्राम पर निवेशकों को 500 रुपये की बचत होगी।
इस छूट के बाद गोल्ड बॉन्ड की कीमत 3,966 रुपये प्रति ग्राम हो जाएगी। यानी अगर आप ऑनलाइन 10 ग्राम गोल्ड बॉन्ड खरीदते हैं तो इसके एवज में 39,660 रुपये देने होंगे। वर्तमान में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 40,554 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इस लिहाज से निवेशकों को प्रति 10 ग्राम पर 894 रुपये की बचत होगी।
साल 2015 में मोदी सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना की शुरुआत की थी। इस योजना की सीरीज के तहत समय-समय पर लोगों को गोल्ड बॉन्ड खरीदने का मौका दिया जाता है। इस गोल्ड बॉन्ड की कीमत बाजार में चल रहे रेट से कम होती है। इसकी कीमत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से तय की जाती है. इसके तहत कोई भी व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम के गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता है। वहीं इस बॉन्ड में न्यूनतम निवेश एक ग्राम है।
अब हम twitter पर भी उपलब्ध हैं। ताजा एवं बेहतरीन खबरों के लिए Follow करें हमारा पेज : https://twitter.com/dailynews360
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |