
देश ने चंद्रमा के लिए अपने दूसरे महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 को सोमवार को पृथ्वी की निर्धारित कक्षा में स्थापित कर इतिहास रच दिया। चंद्रयान-2 को देश के सबसे वजनी 43.43 मीटर लंबे जीएसएलवी-एमके3-एम1 रॉकेट से भेजा गया जिसने प्रक्षेपण के 16 मिनट में इसे पृथ्वी की पार्किंग कक्षा में पहुंचा दिया। इस शानदार उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री सहित कई नेताओं ने वैज्ञानिकों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसरो और भारतीयों को बधाई संदेश दिया। इस मौके पर पीएम ने चंद्रयान 2 के फायदे भी गिनाए। मोदी ने ट्वीट के साथ-साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इसमें मोदी खड़े होकर लॉन्च देख रहे हैं। तस्वीरें बताती हैं कि मोदी की मिशन पर पूरी नजर थी और वह भी मिशन के लिए आम भारतीय की तरह ही उत्साहित थे। इसरो के इस कारनामे का राज्यसभा और लोकसभा में भी जिक्र हुआ।
पीएम मोदी ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'अपने गौरवमय इतिहास में भारत ने कुछ शानदार पल और जोड़े। चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग हमारे वैज्ञानिकों की ताकत और 130 करोड़ भारतीयों के दृढ़ निश्चय को दिखाती है।' दूसरे ट्वीट में मोदी ने बताया कि चंद्रयान 2 पूर्णत: स्वदेशी है। उन्होंने लिखा, 'चंद्रयान 2 की जो बात भारतीयों को और ज्यादा उत्साहित करती है वह यह कि यह पूर्णत स्वदेशी है। इसके अंदर एक ऑर्बिटर, एक लैंडर और एक रोवर है जो चांद की समीक्षा करेंगे।'असम के वित्त मंत्री व भाजपा नेता हिमंता विश्व शर्मा ने लिखा, एक मिशन जो प्रेरणा, नवाचार और खोज का एक प्रतीक है। चंद्रयान 2 के सफल प्रक्षेपण के लिए टीम को बधाई। वास्तव में एक गर्वित क्षण! अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने प्रधानमंत्री के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा 'चंद्रयान 2 को संभव बनाने के लिए आपको नमस्कार माननीय पीएम, सबसे खूबसूरत क्षणों में से एक पर कब्जा कर लिया! त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा, 'चंद्रयान 2 के सफल प्रक्षेपण पर ISRO टीम को बधाई। हमने आज भारत के अंतरिक्ष इतिहास में एक नया अध्याय लिखा है क्योंकि यह चंद्रमा की सतह पर उतरने वाला हमारा पहला रॉकेट है। पूरे देश को आज स्वदेशी मिशन पर गर्व है।' मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा, 'चंद्रयान 2 के सफल प्रक्षेपण पर माननीय पीएम इसरो की टीम को हार्दिक बधाई। यह वास्तव में सभी भारतीयों के लिए सबसे गर्व के क्षणों में से एक है।'
A mission that is an epitome of inspiration, innovation & discovery ~ #Chandrayaan2
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 22, 2019
Congratulations to team @isro for the successful launch of #चंद्रयान2
A Proud Moment Indeed!#ProudIndia
One of the most beautiful moments captured! Hats off to you Hon’ble PM Shri @narendramodi Ji for making it possible. #Chandrayaan2 #IndiaMoonMission pic.twitter.com/nhK59LOeDT
— Pema Khandu (@PemaKhanduBJP) July 22, 2019
Congratulations to team @ISRO & our Scientists on successful launching of #Chandrayaan2.
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) July 22, 2019
We have scripted a new chapter in India's Space history today as it's our first rocket to land on the surface of Moon.
Entire nation is immensely proud of the indigenous mission today. pic.twitter.com/Wyno1j0vb7
Heartiest congratulations to Hon'ble PM Shri @narendramodi ji and team @isro on the successful launch of #Chandrayaan2. This is indeed one of the proudest moments for all Indians.#Chandrayaan2theMoon #IndiaMoonMission #ISRO pic.twitter.com/e3r1b8s8LL
— N.Biren Singh (@NBirenSingh) July 22, 2019
भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है।
— Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2019
चंद्रयान-2 के सफल प्रक्षेपण से आज पूरा देश गौरवान्वित है।
मैंने थोड़ी देर पहले ही इसके लॉन्च में निरंतर तन-मन से जुटे रहे वैज्ञानिकों से बात की और उन्हें पूरे देश की ओर से बधाई दी। #Chandrayaan2 https://t.co/50UodlbH0y
Special moments that will be etched in the annals of our glorious history!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2019
The launch of #Chandrayaan2 illustrates the prowess of our scientists and the determination of 130 crore Indians to scale new frontiers of science.
Every Indian is immensely proud today! pic.twitter.com/v1ETFneij0
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |