देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 46.57 लाख से अधिक कोविड टीके (Covid vaccine) लगाए गए हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 95.19 करोड़ के पार हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health & Family Welfare) ने सोमवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण (covid infection) के 18,132 नए मामले सामने आयें हैं। 

देश में इस समय 2,27,347 कोविड (covid) रोगियों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 0.67 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 21,563 कोविड रोगी स्वस्थ हो गये हैं। अभी तक कुल 3,32,93,478 लोग कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। देश में स्वस्थ होने की दर 98 प्रतिशत है। रिकवरी रेट इस समय मार्च 2020 के बाद अपने उच्चतम शिखर पर है।

आंकड़ों में बताया गया है कि पिछले 24 घंटों में 46 लाख 57 हजार 679 कोविड टीके लगायें गये हैं। आज सुबह सात बजे तक 95 करोड़ 19 लाख 84 हजार 373 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। देश भर में कोविड परीक्षण जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 10,35,797 परीक्षण किए गयें हैं। देश में अब तक 58 करोड़ 36 लाख 31हजार 490 कोविड परीक्षण किए हैं।