/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/22/India-govt-says-onion-and-musterd-oil-prices-to-go-down-soon-1634900431.jpg)
प्याज और सरसो के तेल की कीमतों (onion and mustard oil price) पर केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडे ने कहा है कि प्याज की कीमतें कम हैं। उन्होंने कहा कि प्याज की कीमतों में असाधारण वृद्धि नहीं हुई है।
सुधांशु पांडे ने कहा कि प्याज के निर्यात (onion export) को प्रतिबंधित करने की जरूरत नहीं है। पांडे के मुताबिक केंद्र की तरफ से राज्यों को 26 रुपये किलो प्याज दिया जा रहा है। सरकार ने यह बयान ऐसे समय में जारी किया है जब दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में प्याज 60 रुपए किलो खुदरा कीमत पर बिक रहा है।
पांडे ने सरसो तेल की कीमतों (mustard oil price) पर कहा कि सरसों के तेल का उत्पादन करीब 10 लाख मीट्रिक टन बढ़ा है। फरवरी तक सरसों के तेल की कीमतों में कमी हो सकती है। उनके मुताबिक राज्यों के साथ मिलकर भारत सरकार अन्य देशों की तुलना में कमोडिटी की कीमतों को काफी तेजी से काबू कर रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |