भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दक्षिण अफ्रीका (Ind Vs SA 1st Test) से पहला टेस्ट आज 113 रन से जीतने के बाद इसे एक शानदार शुरुआत बताया। विराट ने मैच के बाद कहा, हमें एक शानदार शुरुआत मिली। बारिश से एक दिन प्रभावित होने के बाद भी भी हमारी टीम ने बढ़िया खेल दिखाया। एक सीरीज के लिए यह शानदार शुरुआत है। सेंचुरियन (Centurion Test) जैसी पिच पर पहले बल्लेबाजी करना काफी कठिन है और इसे बढ़िया तरीके से निभाना एक सकारात्मक बात थी। 

उन्होंने (Virat Kohli) कहा कि हमारे ओपनर्स काफी बढ़िया थे। पहले दिन 270 रन बनाना हमारे लिए सबसे बढ़िया चीज थी। कप्तान ने कहा, राहुल (KL Rahul) और मयंक ने हमारी जीत की राह को आसान बनाने का काम किया। शमी शायद अभी विश्व के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। अगर मुझसे पूछा जाए कि अभी विश्व के तीन सबसे बढ़िया तेज गेंदबाज कौन है तो निश्चित तौर पर मैं उन तीन गेंदबाजों में शमी का भी नाम लूंगा।

वहीं प्लेयर ऑफ द मैच बने ओपनर लोकेश राहुल (KL Rahul) ने कहा किउन्होंने अपने खेल पर कड़ी मेहनत की है। राहुल ने अपना पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कहा, यह सिर्फ धैर्य और दृढ़ संकल्प था, मैं वास्तव में अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाना चाहता था। हमने जिस तरीके से पारी की शुरुआत की वह काफी अहम था। मैंने अपनी तकनीक पर थोड़ा काम किया है। जब मैं कुछ वर्षों के लिए टीम से बाहर था मैंने अपने खेल पर वास्तव में कड़ी मेहनत की है। उन्होंने कह कि मुझे लगता है कि इन सभी चीजों में अनुशासन का सबसे बड़ा योगदान है।