/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/10/16/01-1602828773.jpg)
सरकार ने चीन को एक और बड़ा झटका देते हुए रेफ्रिजरेंट वाले एयर कंडीशनर (एसी) के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। व्यापार महानिदेशक की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि एयर कंडीशनर्स के साथ रेफ्रिजरेंट्स की आयात नीति को मुफ्त से प्रतिबंधित की श्रेणी में परिवर्तित किया गया है। माना जा रहा है सरकार ने यह कदम घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और गैर-जरूरी वस्तुओं के आयात को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से उठाया है। चीन और थाईलैंड से मुख्य रुप से देश एयरकंडीशनर आयातक है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दोनों देशों से भारत का 90 प्रतिशततक सामान आयात होता है।
विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा, रेफ्रिजरेंट्स के साथ एयर कंडीशनर के आयात को लेकर नीति संशोधित की गई है। इसके तहत इसे मुक्त श्रेणी से हटाकर प्रतिबंधात्मक सूची में डाला गया है। स्प्लिट और विंडो या अन्य सभी तरह के एयरकंडीशनर के आयात पर रोक लगायी गई है। भारत में कई विदेशी कंपनियों ने अपने प्लांट लगा रखे हैं। उनके कारोबार पर इसका असर नहीं होगा।
जुलाई महीने में भारत सरकार ने रंगीन टेलीविजन सेट के आयात पर बैन लगा दिया था। चीन से बड़े पैमाने पर कलर टीवी भारत मंगाए जाते थे, लेकिन सरकार ने उसपर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है। जून में सरकार ने कार, बसों और मोटरसाइकिल में उपयोग होने वाले नये न्यूमैटिक टायर के आयात पर पाबंदी लगाई थी। गौरतलब है कि सीमा पर चीनी सेनाओं की हरकतों के बाद देश में चीन के खिलाफ एक माहौल बन गया है। टिक टॉक, वी चैट समेत चीनी ऐप्स बंद करने का फैसला लिया गया। यही नहीं, भारत में चीनी कंपनियों को मिले कई टेंडर कैंसिल कर दिए गए।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |