कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान में भारत में अब तक कुल 75 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें से 18 करोड़ लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं, जबकि ऐसे लोगों की संख्या 39 करोड़ है जिन्हें अभी सिर्फ पहली डोज ही दी गई हैं। सोमवार को यह जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश टीकाकरण अभियान में नए आयाम गढ़ रहा है। टीकाकरण को लेकर प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका प्रयास का मंत्र दिया है।

हैशटैग सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन और हैशटैग आजादी का अमृत महोत्सव के साथ स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, 'भारत को बधाई! आजादी के 75वें साल में देश ने 75 करोड़ टीका लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है।' अब तक छह राज्यों-सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, गोवा, दादरा एवं नगर हवेली, लद्दाख और लक्षद्वीप में सभी वयस्क लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली डोज दे दी गई है।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन यानी डब्‍ल्‍यूएचओ ने भी कोविड रोधी टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए भारत सरकार को बधाई दी है। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने कहा कि भारत ने तेजी से टीकाकरण करते हुए केवल 13 दिनों में 10 करोड़ खुराक लोगों को लगाने का काम किया है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि 75 करोड़ वैक्सीन लगना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री, देश की जनता, कोविड वॉरियर्स और राज्य सरकारों का आभार प्रकट करता हूं। दुनिया के देशों के मुकाबले भारत टीकाकरण की मुहिम में बहुत आगे निकला है।

 ऐसे बढ़ता गया सुरक्षा का दायरा 

देश में 16 जनवरी को टीकाकरण की शुरुआत हुई।

पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया।

पहली मार्च से दूसरे चरण के तहत 60 से अधिक उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 से 60 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ।

पहली अप्रैल से 45 से 60 साल की उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया।

इस दौरान विपक्षी दलों ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू करने का दबाव डाला। साथ ही राज्यों को सीधे टीका खरीदने और लगाने का अधिकार देने की मांग की।

पहली मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया।

राज्यों को सीधे टीका खरीदने की व्यवस्था के बाद काफी अराजकता फैली।

21 जून से केंद्र ने 18 साल से अधिक सभी को निशुल्क टीका लगाने का एलान कर दिया।