भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच (Ind Vs SA Test 1st Test) के पांचवें और अंतिम दिन गुरूवार को इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में 113 रनों से हराया। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाये और मेजबान टीम के सामने 305 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रख दिया। भारत ने पहली पारी में 327 रन बनाये थे और दक्षिण अफ्रीका को 197 रन पर ढेर कर पहली पारी में 130 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम 191 रनों पर ढेर हो गई। 

दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टंप्स तक चार विकेट खोकर 94 रन बना लिए थे और आखिरी दिन उसने लंच तक अपना स्कोर 8 विकेट पर 191 रन पहुंचा दिया है। कप्तान डीन एल्गर (Captain Dean Elgar) ने 52 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। एल्गर ने क्विंटन डी कॉक (quinton de kock) के साथ पांचवें विकेट के लिए 36 रन जोड़े। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एल्गर को पगबाधा कर भारत को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। एल्गर ने 156 गेंदों पर 77 रन में 12 चौके लगाए। 

डी कॉक ने तेम्बा बावुमा के साथ छठे विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी की। मोहम्मद सिराज (mohammed siraj) ने डी कॉक को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। डी कॉक ने 28 गेंदों पर 21 रन में दो चौके लगाए। मोहम्मद शमी ने वियान मुल्डर को विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका को सातवां झटका दे दिया। मुल्डर ने एक रन बनाया और उनका विकेट 164 के स्कोर पर गिरा। बावुमा ने इसके बाद मार्को यानसन के साथ लंच तक टीम के स्कोर को 182 तक पहुंचा दिया। लंच के समय बावुमा 78 गेंदों में चार चौकों के सहारे 34 रन और यानसन पांच रन बनाकर क्रीज पर थे। बता दें कि साउथ अफ्रीका के पुछल्ले बल्लेबाज रबाडा और नगिडि अपना खाता भी नहीं खोल पाए।  भारत की तरफ से बुमराह और मोहम्मद शमी को 3-3 विकेट मिले। वहीं अश्विन और सिराज के खाते में 2-2 विकेट आए।