/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/28/01-1640689425.jpg)
तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी (lungi ngidi) (71 रन पर छह विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत दक्षिण अफ्रीका (Ind Vs SA Test 1st Test) के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन मंगलवार को पहली पारी में 105.3 ओवर में 327 रन पर ऑल आउट हो गया। वहीं खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर 30 रन बना लिए हैं।
एनगिदी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 24 ओवर में 71 रन देकर छह विकेट चटकाए। दूसरे दिन का खेल बारिश से धुलने के बाद भारत ने आज पहले दिन के स्कोर तीन विकेट पर 272 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन एनगिदी और कैगिसो रबादा (Kagiso Rabada) की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने भारतीय टीम को सुबह के सत्र में ही समेट दिया। भारत अच्छी स्थिति में होने के बावजूद महज 55 रन ही और जोड़ पाया।
भारत को सबसे पहला झटका 278 के स्कोर पर इनफॉर्म लोकेश राहुल (L rahul) के रूप में लगा, जो रबादा की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक (quinton de kock) को कैच थमा बैठे और 123 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। राहुल ने 16 चौकों और एक छक्के के सहारे 260 गेंदों में 123 रन बनाए। इसके बाद एनगिदी ने दूसरे छोर पर टिके हुए रहाणे को अपना शिकार बनाया। वह भी आज केवल आठ रन ही और बना पाए और नौ चौकों की मदद से 102 गेंदों पर 48 रन पर आउट हो गए। 291 स्कोर के स्कोर पर यह भारत का पांचवां विकेट था। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। एनगिदी और रबादा की घातक गेंदबाजी के आगे मध्य क्रम और निचला क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। विकेटकीपर ऋषभ पंत आठ, रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) चार, शार्दुल ठाकुर चार, मोहम्मद शमी आठ और जसप्रीत बुमराह 14 रन बना कर आउट हुए। एनगिदी के अलावा रबादा ने 26 ओवर में 72 रन देकर तीन और मार्को जेन्सेन ने 18.3 ओवर में 69 रन पर एक विकेट लिया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |