भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच (Ind Vs SA Test 1st Test Live Update) के पहले दिन रविवार को ठोस शुरुआत करते हुए लंच तक बिना कोई विकेट खोये 83 रन बना लिए। भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लोकेश राहुल (L Rahul) ने 84 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 29 रन बनाये जबकि मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने 84 गेंदों पर सात चौकों की मदद से नाबाद 46 रन बनाये। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : केएल राहुल (KL rahul), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव (Uamesh Yadav), अजिंक्य रहाणे , रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, हनुमा विहारी, प्रियांक पांचाली।

साउथ अफ्रीका : डीन एल्गर (dean elgar) (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक (quinton de kock) (विकेट कीपर), वियान मुलडर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डुआने ओलिवियर, बेउरन हेंड्रिक्स, सिसांडा मागाला, जॉर्ज लिंडे, प्रेनेलन सुब्रेयन, काइल वेरेने, सरेल एरवी, रयान रिकेल्टन, ग्लेनटन स्टुरमैन, मार्को जेन्सन।