/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/14/01-1642160659.jpg)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट (Ind VS SA 3rd Test) में टीम इंडिया की करारी हार हो चुकी है। भारतीय गेंदबाजों ने आज काफी निराश किया और केपटाउन टेस्ट (Cape Town Test) पूरी तरह से साउथ अफ्रीका के हवाले कर दिया। तीसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हरा दिया।
कीगन पीटरसन ने छीन लिया मैच
इससे पहले दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज कीगन पीटरसन (Keegan Peterson) (82) और रैसी वान डेर डुसेन (racy van der dussen) (22) की बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी ने मैच भारतीय टीम से छीन लिया था। पीटरसन ने 113 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 82 रनों की मैच जीताऊं पारी खेली। हालांकि वे शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का शिकार बने। पहली पारी में भी पीटरसन ने 166 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 72 रनों की संघषपूर्ण पारी खेली थी।
विकेट के लिए तरसी टीम इंडिया
दक्षिण अफ्रीका ने आज कल के स्कोर दो विकेट पर 101 रन से आगे खेलना शुरू किया और आज का पहला सत्र पूरी तरह उसके नाम रहा। मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम ने आज लंच तक 25.2 ओवर खेले और 2.77 के रन रेट के साथ 70 रन बनाए। पीटरसन ने कल की लय को बरकरार रखते हुए आज भी आउट होने से पहले तक शानदार बल्लेबाजी की। भारतीय गेंदबाजों की कड़ी मशक्कत के बावजूद वह लंच तक आउट होने वाले दक्षिण अफ्रीका के एकमात्र बल्लेबाज रहे। उन्होंने अपने और टीम के खाते में 34 रन और जोड़े। बता दें कि टीम इंडिया ने 40वें ओवर में पीटरसन (Keegan Peterson) को आसान का जीवनदान दिया था। उस वक्त चेतेश्वर पुजारा ने स्लिप में उनका कैच छोड़ दिया था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |