भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच न्यूलैंड्स में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट (Ind VS SA 3rd Test) मैच में दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से बुधवार को उमेश यादव (Umesh Yadav) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को दो झटके दिए। दोनों को एक-एक विकेट मिला। इस वक्त मैदान पर कीगन पीटरसन (Keegan Peterson) (40) और रस्सी वैन डेर डूसन (17) रन बनाकर मौजूद हैं। वहीं साउथ अफ्रीका अभी भी टीम इंडिया से 123 रन पीछे है। 

राहुल ने छोड़ा कैच, पीटरसन को मिला जीवनदान

बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज कीगन पीटरसन (Keegan Peterson) को 4 रनों के स्कोर पर जीवनदान मिला था। दरअसल तीसरी स्लिप में लोकेश राहुल (KL Rahul) ने पीटरसन का कैच छोड़ दिया था। मोहम्मद शमी की गेंद पीटरसन के बल्ले का किनारा लेते हुए तीसरी स्लिप की तरफ गई थी। हालांकि राहुल ने डाइव लगाकर कैच पकडऩे की बहुत कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे। इससे पहले, दूसरे दिन के पहले सत्र में दक्षिण अफ्रीका 17/1 आगे खेलते हुए पहले ही ओवर के दूसरी गेंद पर एडेन मार्करम (Aiden Markram) का विकेट खो दिया, जब बुमराह ने उन्हें 8 रन पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद, नाइटवॉचमैच के तौर पर आए केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने भारतीय पेसरों पर चार चौके लगाए, लेकिन उमेश की गेंद पर महाराज 25 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। इस समय तक 20.5 ओवरों में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 45/3 हो गया था।

विराट कोहली ने खेली बेहतरीन पारी

इससे पहले विराट कोहली (virat kohli in Ind VS SA 3rd Test) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत भारत का स्कोर केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में 200 के पार पहुंचा है। विराट को अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 43 रन बनाए। इस सीरीज में दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर हैं। भारत ने सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन के मैदान पर 113 रनों से जीता था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मैच में वापसी की और जोहानिसबर्ग में सात विकेट से जीत दर्ज की। अब तीसरा मैच निर्णायक हो चुका है और केपटाउन में जीत दर्ज करने वाली टीम ही सीरीज भी अपने नाम करेगी।