/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/11/01-1641899084.jpg)
केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जा रहे आखिरी और निर्णायक टेस्ट (Ind VS SA 3rd Test) में भारत ने लंच तक 28 ओवरों में 2 विकेट खोकर 75 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) (15) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) (26) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की ओर से डुआने आलिवर (Duane Oliver) और कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आए भारत की शुरुआती ठीक ठाक रही, क्योंकि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने न्यूलैंड्स की ग्रीन पिच पर संभल कर खेलना शुरू किया। इस दौरान, दोनों ने मिलकर कुछ बाउंड्री लगाईं। लेकिन जल्द ही ओलिवर ने राहुल (12) को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने मयंक के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया, लेकिन रबाडा ने मयंक (15) को स्लिप में आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया, जिससे टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 33 रन हो गया।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पुजारा के साथ मिलकर एक अच्छी साझेदारी के लिए कुछ शॉट लगाए। वहीं, भारत को शुरुआती झटके लगने के बाद, दोनों ने संभलकर खेला जारी रखा और लंच तक भारत के स्कोर को दो विकेट पर 75 रन पहुंचा दिया। इस समय तक कप्तान कोहली (15) और पुजारा (26) के बीच 94 गेंदों पर 42 रनों की साझेदार कर क्रीज पर मौजूद हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |