/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/11/01-1641889450.jpg)
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट (Ind VS SA 3rd Test) में मंगलवार को टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किये हैं। विराट ने हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) की जगह ली है, जबकि मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की जगह उमेश यादव (Umesh Yadav) टीम में शामिल किये गए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
बता दें कि कोविड महामारी (Corona) की वजह से पिछले दो सालों से यहां कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया है। हालांकि इस दौरान कुछ घरेलू मुकाबले खेले गए हैं, जहां बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है। गेंदबाजों के लिए यहां विकेट निकालना आसान नहीं होगा। केपटाउन में फिलहाल मौसम गर्म व साफ है और बारिश की कोई आशंका नहीं है। भारत को अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो पिछले कुछ समय से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। पहली पारी में 300 से अधिक का स्कोर खड़ा करना महत्वपूर्ण होगा। ओपनर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलना होगा, जबकि अनुभवी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को अपना क्लास दिखाते हुए बड़ी पारी खेलनी की जरूरत है। वहीं युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आक्रामकता और मूर्खतापूर्ण शॉट्स में फर्क समझते हुए और अपने शॉट्स का चयन करना होगा।
दोनों टीमें भारत : लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी। दक्षिण अफ्रीका : डीन एल्गर (कप्तान), एडन मारक्रम, कीगन पीटरसन, रैसी वान डेर डुसेन , तेम्बा बावुमा , काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबादा , डुएन ऑलिवियेर, लुंगी एनगिदी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |