भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार को यहां तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच (Ind VS SA 3rd Test) में निर्णायक जंग होंगी। तीन मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबर है और दोनों ही टीमें आखिरी मैच में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (world test championship) (डब्ल्यूटीसी) तालिका में ऊपर की ओर बढ़ना चाहेगी। 

भारत के लिए इस मैच में जीत कई मायनों में महत्वपूर्ण होगी। दरअसल भारत ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। इससे पहले पिछली तीन टेस्ट श्रंखलाओं में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दो में हराया था, जबकि एक ड्रॉ हुई थी। 2006-07 में दक्षिण अफ्रीका 2-1 और 2013-14 में 1-0 से जीता था, जबकि 2010-11 में खेली गई सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। वहीं भारत तीन पेनल्टी ओवरों के कारण डब्ल्यूटीसी (world test championship) अंक तालिका में तीन बहुमूल्य अंक भी कटवा चुका है, इसलिए उसके लिए इस मैच में जीत के साथ सीरीज जीतना महत्वपूर्ण होगा। 

वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका का लक्ष्य नंबर एक टेस्ट पक्ष भारत का विजयी क्रम रोकते हुए अन्य मजबूत टीमों के सामने एक उदाहरण पेश करना होगा। दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छी बात उसके शीर्ष और मध्य क्रम की बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों का फॉर्म आना है। दक्षिण अफ्रीका की दूसरे मैच में बड़ी जीत का श्रेय इन्हीं को गया था। बल्लेबाजी में जहां कप्तान डीन एल्गर (Captain Dean Elgar), कीगर पीटरसन और तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने शानदार पारियां खेली थीं, वहीं युवा तेज गेंदबाज मार्को यानसन, अनुभवी कैगिसो रबादा, डुआने ओलिवियर और लुंगी एनगिदी ने घातक गेंदबाजी की थी, जिसके चलते दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दूसरे टेस्ट मैं एकतरफा अंदाज में सात विकेट से हरा दिया था, जबकि पहले मैच में भारत ने लोकेश राहुल (L Rahul) के शानदार शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 113 रन के बड़े अंतर से हराया था। 

भारत तीसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगा। यकीनन नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन कहीं न कहीं मध्य क्रम कमजोर दिख रहा है। अनुभवी बल्लेबाजों चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे (Ajinkya Rahane) ने बेशक पिछले मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़े थे, लेकिन दोनों का लंबी पारियां न खेल पाना टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। भारत की तरफ से गेंदबाजी भी ठीक हो रही है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) अच्छे फॉर्म दिख रहे हैं। शार्दुल ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 रन पर सात विकेट लेकर अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। सिराज चोटिल हैं और उनकी जगह इशांत शर्मा या उमेश यादव में से किसी एक को चुना जाना है। उल्लेखनीय है कि भारत फिलहाल डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में 55.21 की जीत प्रतिशत और 53 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं दक्षिण अफ्रीका 50 की जीत प्रतिशत और 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। निश्चित रूप से तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच और श्रृंखला जीतने वाली टीम को अंक तालिका में फायदा होगा।