/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/06/01-1641453306.jpg)
वांडरर्स में बुधवार को दूसरे टेस्ट (Ind VS SA 2st Test live update) के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत के 240 रनों के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 40 ओवरों में दो विकेट खोकर 118 रन बनाए। अब साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 122 रनों की जरूरत है। वहीं, भारत को पहली बार अफ्रीकी जमीन पर सीरीज जीतने के लिए आठ विकेट लेने होंगे। इसलिए, जोहानसबर्ग में चौथा दिन अहम और रोमांचक होने के आसार है। इस रोमांचक मैच में सिर्फ बुमराह (Jasprit Bumrah), शार्दुल और शमी ही नहीं बल्कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) पर भी पूरे हिंदुस्तान की निगाहें होंगी। मैच जिस मोड़ पर खड़ा है वहां से साउथ अफ्रीकी टीम फेवरेट नजर आ रही है। हालांकि चौथे दिन बल्लेबाजी करना उतना आसान भी नहीं होगा। ऐसे में शुरुआती एक घंटा दोनों ही टीम के लिए अहम होगा।
जबकि, कप्तान डीन एल्गर (Captain Dean Elgar) (46) और रस्सी वैन डेर डूसन (11) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुद (Shardul Thakur) और आर अश्विन ने एक-एक विकेट अपने नाम किए, क्योंकि ठाकुर ने एडेन मार्करम (31) रन पर आउट किया, तो वहीं अश्विन ने कीगन पिटरसन (28) रन पर पवेलियन भेज दिया।इससे पहले, भारत के 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत अच्छी रही है, क्योंकि उनके सलामी बल्लेबाजी मार्करम (24) और कप्तान एल्गर (10) ने चाय तक बिना कोई विकेट गंवाए 34 रन बना लिए थे। टीम को अभी भी जीते के लिए 206 रनों की जरूरत थी। वहीं आज के दिन 40 ओवर फेंके जाने थे।
वहीं, शार्दुल ठाकुर (28) और हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के नाबाद 40 रन की वजह से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 240 रनों का लक्ष्य दिया। दक्षिण अफ्रीका ने इस स्थल पर कभी भी 220 से अधिक का पीछा नहीं किया है। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के अर्धशतक और पहले सत्र में ठाकुर और विहारी ने भारत की बढ़त को 200 के पार ले जाने में शानदार प्रदर्शन किया। ठाकुर ने दूसरे दिन गेंद से भारत की वापसी करवाई थी। उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए थे। लंच के समय 161 की बढ़त के साथ फिर से शुरू करते हुए ठाकुर ने मार्को जेनसेन की गेंद पर कई बाउंड्री लगाई। ठाकुर और विहारी की शानदारी बल्लेबाजी के कारण भारत की बढ़त 200 के पार पहुंच गई।
इस बीच, जेनसेन ने ठाकुर को आउट करने के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को भी जल्दी चलता किया। विहारी और जसप्रीत बुमराह ने कगिसो रबाडा की गेंद पर क्रमश: एक चौका और छक्का लगाया, लेकिन अगले ओवर में लुंगी एनगिडी ने उन्हें आउट कर दिया।इसके बाद, भारत की दूसरी पारी 266 रनों पर सिमट गई। वहीं, विहारी 40 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह भारत ने प्रोटियाज को 240 रनों का लक्ष्य दिया। इससे पहले, शुरुआती सत्र में रहाणे और पुजारा ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों पर प्रहार करते हुए तेजी से रन बटोरे। लेकिन मेजबान टीम ने दूसरे सत्र में वापसी करते हुए 37 रन देकर चार विकेट लिए, क्योंकि रबाडा ने पुजारा, रहाणे और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को जल्दी पवेलियन भेजने का काम किया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |