/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/05/01-1641380035.jpg)
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच (Ind VS SA 2st Test) के तीसरे दिन बुधवार को अनुभवी बल्लेबाजों चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) (53) और अजिंक्या रहाणे (Ajinkya Rahane) (58) के अर्धशतकों की बदौलत लंच तक 44 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए और 161 रनों की बढ़त ले ली। पुजारा और रहाणे ने आज सुबह टीम के कल के स्कोर 85 रन पर दो विकेट से आगे खेलना शुरू किया और आउट होने से पहले 70 रन और जोड़े।
दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए तीसरे विकेट के लिए 111 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की, हालांकि तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा (Kagiso Rabada) ने घातक गेंदबाजी करते हुए दोनों बल्लेबाजों को आउट करके दक्षिण अफ्रीका की वापसी कराई। 155 के स्कोर पर रहाणे और 163 रन पर पुजारा का विकेट गिरा। रहाणे ने आठ चौकों और एक छक्के के सहारे 78 गेंदों पर 58 जबकि पुजारा 10 चौकों की मदद से 86 गेंदों पर 53 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद पांचवां और छठा विकेट भी जल्दी गिर गया।
विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) रबादा की गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में जहां खाता खोले बिना आउट हो गए, वहीं ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने दो चौकों के सहारे 14 गेंदों पर 16 रन बना कर अपना विकेट गंवा दिया। फिलहाल हनुमा विहारी और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर हैं और क्रमश: 26 गेंदों पर छह और तीन गेंदों में चार रन पर खेल रहे हैं। लंच तक गिरे चार विकेटों में तीन रबादा और एक लुंगी एनगिदी के नाम रहा। रबादा ने पुजारा और रहाणे के अलावा पंत को अपना शिकार बनाया, जबकि एनगिदी ने अश्विन को आउट किया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |