/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/06/01-1638793155.jpg)
न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल (New Zealand spinner Ajaz Patel) ने यहां वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत के 10 विकेट चटकाए थे। सोमवार को मैच के बाद उनकी उपलब्धि के लिए भारतीय टीम ने एजाज पटेल (Ajaz Patel) को सभी खिलाडिय़ों द्वारा किए गए हस्ताक्षर वाली जर्सी भेंट की।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (BCCI) ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को पटेल को जर्सी भेंट करते हुए दिखाया गया है। वो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले (Anil Kumble) के बाद एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
पटेल का परिवार आठ साल की उम्र में मुंबई से न्यूजीलैंड चला गया था। पटेल का ऐतिहासिक प्रदर्शन और 14 विकेट का मैच न्यूजीलैंड को 372 रन की हार से बचने और सीरीज 1-0 से हारने में मदद करने के लिए पर्याप्त नहीं था। अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बाएं हाथ के स्पिनर की प्रशंसा करते हुए कहा कि नियति ने भी उनकी उपलब्धि में अपनी भूमिका निभाई। 47.5 ओवरों में 10/119 के आंकड़े के साथ, एजाज तीसरे गेंदबाज के रूप में लेकर (1956) और कुंबले (1999) के साथ शामिल हो गए, जिन्होंने पूरी विरोधी टीम को अकेले ही आउट किया था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |