भारत ने अपने शीर्ष बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन पर घोषित कर न्यूजीलैंड के सामने दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच (Ind VS NZ 2st Test live update) को जीतने के लिए 540 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रख दिया। वहीं खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिए हैं। 

बता दें कि भारत ने तीसरे दिन रविवार को बिना कोई विकेट खोये 69 रन से आगे खेलना शुरू किया। मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने 38 और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 29 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। मयंक 108 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 62 रन बनाकर लॉफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल (Ejaz Patel) का मैच का 11वां शिकार बने। एजाज ने पहली पारी में भारत के सभी 10 बल्लेबाजों को आउट किया था। मयंक और पुजारा ने ओपनिंग साझेदारी में 107 रन जोड़े। मयंक के आउट होने के आठ रन बाद पुजारा को भी एजाज ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। 

पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 97 गेंदों पर 47 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया। भारत का दूसरा विकेट 115 के स्कोर पर गिरा। दो विकेट 115 रन पर गिर जाने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की। गिल अच्छा खेल रहे थे लेकिन रचिन रवींद्र की गेंद पर टॉम लेथम को कैच थमा बैठे। गिल ने 75 गेंदों पर 47 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। 

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मात्र आठ गेंदों पर लगातार दो छक्के उड़ाते हुए 14 रन बनाये और एजाज पटेल की गेंद पर स्टंप हुए। कप्तान विराट ने 85 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाये और रवींद्र की गेंद को स्टंप्स पर खेल गए। रिद्धिमान साहा 12 गेंदों में 13 रन बनाकर रवींद्र का शिकार बने। आलराउंडर अक्षर पटेल 26 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद रहे। विराट ने जयंत यादव (6) के 70वें ओवर की आखिरी गेंद पर एजाज को कैच थमाते ही भारत की पारी घोषित कर दी। न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने 106 रन पर चार विकेट और रचिन रवींद्र ने 56 रन पर तीन विकेट लिए।