भारत और न्यूजीलैंड (Ind VS NZ 2st Test) के बीच खेला जा रहा सीरीज का दूसरा टेस्ट यहां वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में बारिश की वजह से दोपहर 12 बजे शुरू हुआ। दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने 70 ओवर में चार विकेट खोकर 221 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा। उन्होंने अब तक 246 गेंदों का सामना किया, 4 छक्के और 14 चौकों की मदद से 120 रन बनाकर टिके हुए हैं और उनका साथ देने के लिए रिद्धिमान साहा (wriddhiman saha) भी 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

बता दें कि न्यूजीलैंड के फिरकी गेंदबाज एजाज पटेल (Ejaz Patel) ने 29 ओवर में 73 रन देकर भारतीय टीम के चार बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजा। शुभमन गिल (Shubman Gill) 44 रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद में रॉस टेलर को कैच थमा बैठे, चतेश्वर पुजारा (Chateshwar Pujara) बगैर खाता खोले ही पटेल के दूसरे शिकार बने। कप्तान विराट कोहली भी एजाज पटेल (Ejaz Patel) की गेंद में बगैर खाता खोले चलते बने। पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी 18 बनाकर पटेल की गेंद में कैच थमा बैठे।