भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट (Ind VS NZ 1st Test) मैच पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को ड्रा हो जाने के बाद कहा कि हम चीजों को नियंत्रण में रख रहे थे और अच्छी जगह पर गेंदबाजी कर रहे थे। हम जानते थे कि अगर हमारे पास समय होता तो हम मैच को खत्म कर देते। लेकिन इस पूरे टेस्ट मैच में यही सिलसिला रहा है और खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी समाप्त हुआ है। 

आश्विन (R Ashwin) ने मैच के बाद कहा , टेस्ट क्रिकेट में आपको सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी नहीं करनी होती। यह एक लंबा प्रारूप है और मैं इसे खेलते रहना चाहता हूं। हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) से आगे जाना एक अच्छी बात है। जब से राहुल भाई कोच बने हैं, उन्होंने यही कहा है कि आप जितने भी रन बना लो या विकेट ले लो, 10 साल बाद आपको यह याद नहीं रहेगा, सिर्फ यादें रह जाएगी। 

ग्रीन पार्क (Kanpur Green Park) की पिच के लिए ऑफ स्पिनर ने कहा, हमेशा पिच के बारे में सवाल उठाए जाते है लेकिन अंतिम सेशन के आखिरी ओवर तक मैच का जाना एक अच्छी बात है। एक नया खिलाड़ी आकर इस तरह से मैच बचाता है वह बहुत अच्छी बात है। टेलएंडरों को आउट करना आसान नहीं होता। यह दर्शाता है कि आजकल सभी बल्लेबाज अपने डिफेंस पर भरोसा करते हैं।