आयकर विभाग ने हेटेरो फार्मास्यूटिकल ग्रुप (hetero pharmaceutical group) पर छापे मारे जिसके बाद इतनी रकम मिली कि रेड करने वाले अफसर भी दंग रह गए। इस रेड के दौरान उन्हें 142 करोड़ रुपये दफ्तर की अलमारियों में पड़े मिले। आपको बता दें कि ये कंपनी अधिकांश उत्पादों का निर्यात विदेशों यानी यूएसए, यूरोप, दुबई और अन्य अफ्रीकी देशों में करती है। आयकर ने इस कंपनी की 6 राज्यों में करीब 50 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया था।


यह भी पढ़ें— अब आसानी से पढ़ सकते हैं WhatsApp पर डिलीट किए मैसेज, ये है आसान तरीका


आयकर अफसरों (income tax officers) को तलाशी के दौरान खातों की किताबों और नकदी का दूसरा सेट मिला था। डिजिटल उपकरण, पेन ड्राइव, दस्तावेज आदि के रूप में कई साक्ष्य मिले जिनको जब्त कर लिया गया। इन छापों के दौरान फर्जी और गैर-मौजूद कंपनी से की गई खरीद में गड़बड़ी का भी खुलासा हुआ।

इसके अलावा, भूमि की खरीद के लिए भुगतान के साक्ष्य भी पाए गए और कई अन्य कानूनी मुद्दों की भी पहचान की गई जैसे कि कंपनी की किताबों में व्यक्तिगत खर्च और संबंधित सरकारी पंजीकरण मूल्य से नीचे खरीदी गई भूमि।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (direct tax board) के मुताबिक, हैदराबाद स्थित एक प्रमुख फार्मास्युटिकल समूह पर 6 अक्टूबर को तलाशी अभियान चलाया गया था जिसमें अब तक 550 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय का पता चला है। अघोषित आय का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जारी है।